Good Night Shayari In Hindi | शुभ रात्रि शायरी
आज आपके लिए लेकर आये हैं गुड नाईट शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो तो मित्रो और परिजनों के साथ जरूर शेयर करे.



“जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रास्ते पर नजर आता है”
Good Night



“हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है”
शुभ रात्रि
शुभ रात्रि शायरी



“ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं”
Good Night



“इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये”
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi | शुभ रात्रि शायरी



“अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ”
Good Night



“पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है”
शुभ रात्रि
- Read More- Birthday Wishes In hindi
- Read More- Good Morning Quotes In Hindi
- Read More- Marathi Suvichar



“साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है.. सपने टूटा नहीं करते”
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi | शुभ रात्रि शायरी



“तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है”
Good Morning



“दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था”
Good Night



“रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये”
Good Night



“गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना”
Good Morning
“ये सितारे चाहतें है की रात आये,
हम लिखे जो आपका जबाब आये,
सितारों की चमक तो नही है मुझ में,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आये”
शुभ रात्रि
“हमारे फोन पर किसी का मैसिज आया है,
तो दिल ने कहा किसी ने याद किया है,
और जब हमने मोबाईल उठा कर देखा,
तो आपका message आया हैं”
Good Night
“दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख़यालात न रखे तो ही अच्छा है”
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi
“हम आपको दिन हो या रात मैसिज करेंगे ज़रूर,
हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर”
Good Night
“उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये”
Good Night
“ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये”
Good Night
“जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती हैं”
Good Night
“कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बूझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है”
शुभ रात्रि
“एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते”
Good Night
“सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये”
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi | शुभ रात्रि शायरी
आशा करते हैं की आपको हमारी इस पोस्ट से जरूर कुछ अच्छा पढ़ने को मिला होगा , अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमैंट्स कर अपने सुझाव जरूर दे, ताकि हमें ऐसीही अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए लाने की प्रेरणा मिलती रहे। .. धन्यवाद.
- Read More- Non-Veg Jokes In Hindi
- Read More- Gulzar Shayari on Life
- Read More- Dosti Shayari