Marriage Anniversary Wishes In Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
शादी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिवस हैं. मित्रो परिजनों मिलने वाली शुभकामनाये उसे और भी स्पेशल बना देता हैं. इसी लिए आज आपके लिए लेकर आये हैं कुछ चुनिंदा Marriage Anniversary Wishes In Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं जिन्हे आप अपने मित्रो और परिजनों को भेज उनका यह दिन और भी स्पेशल बना देंगे।



“गहरा हैं ये शादी का रिश्ता, हैं बंधन प्यारे दो दिलो का,
हैं हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के अवसर पर यही,
बना रहे आप दोनों का साथ यूँ ही हमेशा”
शादी की सालगिरह मुबारक



“दुआ करता हु आप दोनों के बिच में वैसा ही प्यार रहे जैसा शादी के पहले दिन था,
और वो प्यार आपके जीवन में हमेशा ख़ुशी और स्नेह बनाये रखे”
सालगिरह मुबारक हो



“भगवान् से मेरी ख्वाहिश सिर्फ इतनीसी हैं,
की हमारा साथ कभी ख़त्म ना हो, तहे दिल से करते हैं तुम्हे विश,
हमारा प्यार जन्मो-जन्म तक कभी कम न हो”
शादी की सालगिरह मुबारक
Marriage Anniversary Wishes In Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं



“बहुत बहुत मुबारक है ये समां, बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग”
सालगिरह मुबारक हो



“आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें,
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें, आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें..”
शुभ सालगिरह
- Read More- Karma Quotes In Hindi
- Read More- Non-Veg Jokes In Hindi
- Read More- Gulzaar Shayari on Life
एनिवर्सरी विशेष इन हिंदी



“शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें,
चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले”
सालगिरह मुबारक हो



“आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..”
शादी की सालगिरह मुबारक



“शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें, आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे…”
हैप्पी एनिवर्सरी



“जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, खुदा वो जिंदगी दे आपको….”
शादी की सालगिरह मुबारक हो
मैरिज एनिवर्सरी विशेष इन हिंदी



“फूल से तुम महकते हो, दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चाँद से तुम चमकते हो, रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह, देखो हमको याद है ना…”
सालगिरह मुबारक



“ईश्वर आप दोनों को सदैव जीवन पथ पर अग्रसर रखे व्
सफल बनाये और आपके जीवन में यूँही खुशिया भरता रहे”
हैप्पी एनिवर्सरी



“आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो, तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो, खुशकिस्मती की हर लकीर तेरी हाथो में हो”
हैप्पी एनिवर्सरी
“यही दुआ है आप दोनों खुश रहें, शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे, हर दिन नए – नए सपने दिखाए”
हैप्पी एनिवर्सरी!
“हसीन लोगों के हसीन पल; हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से; शादी की सालगिरह की बधाईयाँ”
शुभ सालगिरह।
“आज आपकी शादी की सालगिराह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं कि
आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब सवरते रहें। सालगिरह मुबारक”
सालगिरह मुबारक हो
“आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”
सालगिरह मुबारक हो
“है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है, कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है। सालगिरह मुबारक”
सालगिरह मुबारक हो
“शादी की सालगिरह मुबारक हो, भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे,
अब बहुत हुई बधाईयाँ, जल्दी से बताओ पार्टी कहाँ है”
हैप्पी एनिवर्सरी!
“फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी, मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ, हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी”
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
“ऊपरवाला भी मुस्कुराया होंगा जब उसने तुझे बनाया होंगा,
ये तो हमारी किस्मत थी जब उसने मुझे तुझसे मिलाया होंगा”
सालगिरह मुबारक हो
“इस शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्युकी आप जैसे खास जोड़े कुछ कम ही होते हैं”
सालगिरह मुबारक हो
“ख्वाहिश बस जिंदगी में इतनीसी हैं की साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो”
शादी की सालगिरह मुबारक
“फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में”
शादी की सालगिरह मुबारक
“आप दोनों की जोड़ी कभीभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूँही एक होकर आप ये जिंदगी बिताये, आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी न छूटे”
शादी की सालगिरह मुबारक
“आज आपके शादी की सालगिरह के अवसर पर दिल से दुआ करते हैं
की आपका हर सपना हर सपना पूरा हो और आपके सारे ख्वाब सवरते रहे”
शादी की सालगिरह मुबारक
“जिंदगी का हर पल ख़ुशी से आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहा गम की हवा छू के भी न गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको”
शादी की सालगिरह मुबारक
“शादी की सालगिरह की ढेरो बधाई, प्रेम और विश्वास की हैं ये कमाई, भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहो, आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे”
शादी की सालगिरह मुबारक
Marriage Anniversary Wishes In Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
आशा करते हैं की आपको हमरी यह पोस्ट जरूर अच्छी लगी होंगी और हम आपको अच्छा देने जरूर कामयाब हुए होंगे। comment कर अपने सुझाव जरूर दे ताकि ऐसेही अच्छी-अच्छी पोस्ट आपके लिए लाने की प्रेरणा हमें मिलती रहे….धन्यवाद् !
- Read More- Birthday Wishes In Hindi
- Read More- Dosti shayari/ Friendship Quotes
- Read More- Good Morning Quotes In Hindi